अनूठा है रक्षाबंधन का त्यौहार
अनूठा है रक्षाबंधन का त्यौहार
पूरी दुनिया में अनूठा है
रक्षाबंधन का त्यौहार
इतिहास में भी अंकित है
है इसकी महिमा अपार
भाई और बहन के पावन
प्रेम को यह करता है प्रब
साथ ही साथ रखता है
पारस्परिक प्रेम अटल
सतत किया करता है यह
प्रीति के बंध को मजबूत
संग संग दिया करता है
दोनों के संकल्प का सबूत
भाई बहन के प्रेम. विश्वास का
यह युग युग से है साखी
बड़े उत्साह से बांधती है हर
बहन भाई के हाथ में राखी
ईश्वर भी इस प्रेम को सदा
देते हैं अपना आशीर्वाद
भाई बहन के प्रेम को वो
रखते युग युग तक आबाद
प्रेम भाव के इजहार को चुन
सकते आप ईश्वर को साक्षात
वो भी प्रबल करते हैं आप
के मानस बल को दिन व रात
जो उमड़ता हो आपके मन में
प्रेम का भाव बनकर सागर
तो आप संकल्प ले सकते हैं
प्रकृति की रक्षा का आगे आकर
इस रक्षाबंधन पर लीजिए आज
मन में यह प्रबल संकल्प
हर बेटी बहन की रक्षा के लिए
अपनाएंगे हर संभव विकल्प।
