STORYMIRROR

Umesh Shukla

Inspirational

4  

Umesh Shukla

Inspirational

अनूठा है रक्षाबंधन का त्यौहार

अनूठा है रक्षाबंधन का त्यौहार

1 min
282


पूरी दुनिया में अनूठा है

रक्षाबंधन का त्यौहार

इतिहास में भी अंकित है

है इसकी महिमा अपार


भाई और बहन के पावन 

प्रेम को यह करता है प्रब

साथ ही साथ रखता है

पारस्परिक प्रेम अटल


सतत किया करता है यह

प्रीति के बंध को मजबूत

संग संग दिया करता है

दोनों के संकल्प का सबूत


भाई बहन के प्रेम. विश्वास का

यह युग युग से है साखी

बड़े उत्साह से बांधती है हर

बहन भाई के हाथ में राखी


ईश्वर भी इस प्रेम को सदा

देते हैं अपना आशीर्वाद

भाई बहन के प्रेम को वो

रखते युग युग तक आबाद


प्रेम भाव के इजहार को चुन

सकते आप ईश्वर को साक्षात

वो भी प्रबल करते हैं आप

के मानस बल को दिन व रात


जो उमड़ता हो आपके मन में

प्रेम का भाव बनकर सागर

तो आप संकल्प ले सकते हैं

प्रकृति की रक्षा का आगे आकर


इस रक्षाबंधन पर लीजिए आज

 मन में यह प्रबल संकल्प

हर बेटी बहन की रक्षा के लिए

अपनाएंगे हर संभव विकल्प।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational