अनुभव...
अनुभव...
एक सकारात्मक व्यक्तित्व,
एक सबल व्यक्तित्व,
सदा प्रफुल्लित मन से
अपने चिकित्सा कर्मयोग में लीन...
डॉक्टर मुकेश फोगला जी, आपसे मुलाक़ात कर
हर एक टूटे दिल में
एक नई उम्मीद
जन्म लेती है,
जिसकी क़ीमत सिर्फ़
निस्वार्थ अनुभव से ही
निर्धारित की जा सकती है!
आपके द्वार क़दम रखकर
कई नाउम्मीद युगल
एक नई उम्मीद से अपने
सपने संजोए रखने की
ईमानदार कोशिश करने का
साहस जुटा पाते हैं...
जी हाँ, डॉक्टर मुकेश फोगला जी,
आपसे मुलाक़ात करना हमारे लिए भी
शुभ एवं मंगलमय साबित हुआ,
क्योंकि हमनें भी
आपके ऐश्वरिक आशीष से
अपने सुनहरे सपने को
साकार कर पाने की दिशा में
निरंतर प्रयास करते रहने की
सच्ची उम्मीद जुटा पाया है...!!
यह बात सौ प्रतिशत सत्य है
कि आपने हमारी सूनी ज़िंदगी में
एक नई उम्मीद संजोए रखने की
एकाग्रचित्त कोशिशों में
पूर्ण निष्ठा से
साथ निभाने में
कोई क़सर बाक़ी नहीं छोड़ा...!!
यही हमारे लिए बहुत है, डॉक्टर मुकेश फोगला जी,
आप हमारे लिए देवदूत सरीखे हैं,,!
आपको हमारा कोटि-कोटि प्रणाम है...!!!
