STORYMIRROR

Power Ranger

Romance

3  

Power Ranger

Romance

अनकहे रिश्ते

अनकहे रिश्ते

1 min
293

तुम खामोशी हो मेरे मन की, मैं अनकहा अल्फ़ाज हूँ 

तुम स्याही हो मेरी कलम की, मैं एक बेकाबू जज़्बात हूँ ! 


तुम खुला आसमान हो मेरा, मैं एक पागल परिंदा हूँ 

तुम रूह हो मेरी, मैं सिर्फ़ तुझमें जिन्दा हूँ ! 


तुम समंदर हो मेरा, मैं उसका किनारा हूँ 

तुम चाँद हो मेरा, मैं एक टूटा सितारा हूँ ! 


तुम दुनिया हो मेरी, मैं उसका हिस्सा हूँ 

तुम शायरी हो मेरी, मैं सिर्फ़ एक उलझा किस्सा हूँ ! 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance