अंजान सफर
अंजान सफर
एक सफ़र.
जिसमें एक लंबी और बेहतरीन उम्र गवां चुके हैं
न जाने कब खत्म होगा।
या यूं ही चलता रहेगा.. बिना प्रतिफल के ?
हर सफर की एक मंजिल जरूर होती है
ऐसा ही तो सुनते आ रहे हैं
जाने कब से
पर दूर मंजिल का एक कोना दिखता है
और कुछ समय बाद धुंधला और धुंधला....
