अंधविश्वास
अंधविश्वास
अंधविश्वास यानी अनपढ़ लोगों की परछाईं
गरीब लोग को गरीबी नहीं पर
अंधविश्वास ज्यादा गरीब बनाता है
पहले नंबर पर तो अनपढ़ होना और
दूसरे नंबर पर अंधविश्वास ..
भारत में सबसे ज्यादा यह अंधविश्वास का
रोग दूर करना चाहिए जिससे गरीबी भी
दूर हो सके अनपढ़ होगे ही नहीं तो
अंधविश्वास का सवाल ही नहीं रहेगा
कहे राजदीप अंधविश्वास हो अनपढ़ की परछाईं
खुद ही बन गए ईश्वर तो कहा होगे मन के सांई
होवे सभी संकट का हल अगर मन में न लगी हो काई
अंधविश्वास ही करता है गरीब को सबसे ज्यादा गरीबाई....
