अल्ट्रासाउंड
अल्ट्रासाउंड
ऐसा लगता है कि विज्ञान
एक दिन शैतान बन जायेगा
ना जाने ये अल्ट्रासाउंड
मासूम कन्याओं को यू ही मरवायेगा
अब तो लगता है
एक दिन ऐसा आएगा
जब भारत में रक्षाबंधन
और करवा चौथ
नहीं मनाया जाएगा
क्योंकि लगता है आनेवाली
सदियों में
मर्द अकेला रह जायेगा
