STORYMIRROR

Poonam Srivastava

Children Inspirational

2  

Poonam Srivastava

Children Inspirational

अक्षर का मतलब

अक्षर का मतलब

1 min
13.9K


क ख ग अक्षर नहीं विद्या का भंडार हैं।

यही तो भंडार सच्चे हैं कुबेर से भी बड़े खजाने हैं॥

अक्षर अक्षर मिल कर के शब्द कुछ प्यारे बने।

लिख लिख कर जो देखा तो लगा मोती से लुभावने हैं॥

चुन चुन कर शब्दों को,जब हमने समझ लिया।

तो यूं लगा ये केवल अपने नहीं औरों को भी लुटाने हैं॥

शब्दों की माला पिरो कर गले हमने जब लगा लिया।

यही तो वो बात है जो औरों को समझनी और समझानी है॥

इसी लिये थोड़े जीवन में भी इनकी जरूरत है बहुत।

यही खास धन जो न चोरी हों बस इनके भंडार बढ़ाने हैं॥

नहीं है जिसके पास ये धन उसकी भी कोई मजबूरी है।

कदम बढ़ाकर आगे हमको अक्षर के मतलब बतलाने हैं॥

 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children