STORYMIRROR

Neerja Sharma

Abstract

3  

Neerja Sharma

Abstract

अकेलापन

अकेलापन

1 min
248

अकेलापन

काटने दौड़ता था मुझे 

नींद नहीं आती थी 

पर अब 

जब से मेरी उससे दोस्ती हुई है 

ढँढती हूँ अकेलापन

कतराती हूँ भीड़ से 

अब डर नहीं लगता 

जब भी अकेली होती हूँ 

वो चुपके से आ जाती है 

वही ,मेरी सखी कविता 

जब से उससे दोस्ती की है 

मैं अकेली कहाँ रहती हूँ!! 

उल्टा ....

एकान्त ढूँढती हूँ...

उससे से बातें करने के लिए 

वह मेरे भावों का साकार रूप है  

मेरा सब कुछ 

समा जाती हूँ उसमें 

कह देती हूँ दिल की हर बात 

केवल वही तो है ...

जिससे कुछ नहीं छिपा ..

बस अब तो 

वह और मैं अकसर मिलते हैं एकान्त में 

कहीं भी 

किसी भी समय 

उकेर देती हूँ उसे पन्नों पर 

बन जाती है वह मेरी सबसे प्यारी सखी 

कविता ,मेरे दिल की आवाज 

मेरे अकेलेपन की साथी 

कविता



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract