STORYMIRROR

Anita Mandilwar Sapna

Inspirational

4  

Anita Mandilwar Sapna

Inspirational

अजनबी

अजनबी

1 min
272



अजनबी पर कभी एतबार नहीं करना है ।

दिल को कभी यूँ बेकरार नहीं करना है ।।


दिल्लगी के लिए इजहार नहीं करना है ।

दिल दुखाने का विचार नहीं करना है ।।


स्वार्थ के लिए कभी प्यार नहीं करना है ।

दिल को कभी तार तार नही करना है ।।


दिल साफ न हो करार नहीं करना है ।

दोस्त बनकर कभी वार नही करना है ।।


रिश्तों में खुद को बेजार नहीं करना है ।

जिन्हें अपनी पड़ी खबरदार नहीं करना है।।


प्रेम सच्चा न हो इकरार नहीं करना है ।

सपना से कभी तकरार नहीं करना है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational