ऐशन कौनो मूढ़मति ही होई
ऐशन कौनो मूढ़मति ही होई
इस बार मैच को जीत गए ,
जो थे विश्व विजेता टीम !
रणनीति कुछ भी नहीं,
रन नीती का था थीम !
खेल में मेहनत बहुत है तो,
जमे जो उसको तोड़ो !
जैसे भी हो सके,
बस तुरंत विकेट उखाड़ो !
खिलाड़ी ने उछलकर,
लिया था पकड़ कैच को !
फिल्डिंग धांसू करी और चुपके से,
फिक्स, कर लिया मैच को !
जब तैयारी पूरी हो तो ,
क्या ऐसे हार जाता है कोई !
जो देश का नाम रौशन ना करे,
ऐशन कौनों मूढ़ मति ही होई !
