STORYMIRROR

Komal Owhal

Romance

4  

Komal Owhal

Romance

ऐसे ही प्यार जिंदगीभर निभाना

ऐसे ही प्यार जिंदगीभर निभाना

1 min
386

इशारों में बातें करना,

दिल से दिल तक का सफर साथ चलना,

दुःख मे एक दुसरे को संभलना,

हार छोटी छोटी बातो मे खुशियाँ तलाशना,


साथ ना होके भी साथ देना,

भविष्य के सपने बुणना,

हमेशा एक दुसरे का सहारा बनना,


फिक्र करते रहना,

एक-दूसरे के लिये वक्त निकालना,

चाहे लाख लोग तुम्हे दूर करणे की कोशिश करे,


पर एक-दूसरे का हाथ कभी ना छोडना,

हमेशा मुस्कुराते रहना,

रिश्ता कोई भी हो,

बस ऐसे ही प्यार जिंदगी भर निभाना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance