Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Rahulkumar Chaudhary

Abstract

4  

Rahulkumar Chaudhary

Abstract

अधूरा प्यार तुम्हारे बिना

अधूरा प्यार तुम्हारे बिना

1 min
209


हमारा ही नशेमन था जलाने को ।

हमारा ही कलेजा था दुखाने को ।।


हमीं से सीख के शोखी अजी देखो ।

हमारे सामने आये  दिखाने को ।।


दिये थे फूल हाथों में हसीं तेरे ।

उसी हाथों मिला खंजर चुभाने को ।।


दुआ में रोज माँगी थी खुशी तेरी ।

मिले ले किन हमीं तुमको रुलाने को ।।


भुलाया था सभी को ही तिरी लौ में ।

हमी को आज कहते हो भुलाने को ।।


वफा का खूब पाया है सिला हमने ।

चले हो आज तुम खुद ही मिटाने को ।।


चले हो यूँ कहाँ देखो यहाँ मुड़ के ।

नहीं यूँ छोडता कोई जमाने को ।।


रहेंगे हम कहाँ बोलो बिना तेरे ।

जरा दो बोल बोले जा दिवाने को ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract