STORYMIRROR

Minati Rath

Abstract Romance

4  

Minati Rath

Abstract Romance

अच्छा लगता है

अच्छा लगता है

1 min
636

अच्छा लगता है

तुम्हारे सपनों में खो जाने को

तुम आओ न आओ

दिल कहता है

तुम्हारे लिए इंतजार करने को ।


अच्छा लगता है

तुम्हारे लिए कुछ पल सजाने को

तुम रहो न रहो

दिल कहता है

तुम्हारे लिए सपनों का एक महल बनाने को ।


नासमझ है यह दिल

इसे समझाना है मुश्किल

पर अच्छा लगता है

झूठे सपनों से दिल भरने को।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract