STORYMIRROR

मानसिंह मातासर

Inspirational

4  

मानसिंह मातासर

Inspirational

अबॉर्शन

अबॉर्शन

1 min
462

मेरे आने की आहट सुनकर,

कदम यह कैसा उठाया माँ ।

चेहरा भी तो नहीं देखा मेरा,

दुनिया से ही मुझे मिटाया माँ।


फूल बनकर खिल जाती मैं,

घर-आँगन तेरा महकाती।

नहीं माँगती महँगे खिलौने,

मैं मिट्टी से ही मन बहलाती।


दया भाव की डोर को मैया,

तुझे कैसे तोड़ना आया था।

मेरी सांसें तोड़ने से पहले माँ,

क्या दिल तेरा न घबराया था।


नारी होकर भी मैया मेरी,

यह कैसा अपसन्देश दिया ।

अबॉर्शन करवाकर अपना,

खुद को ही लज्जित किया।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational