STORYMIRROR

Anil Jaswal

Abstract

4  

Anil Jaswal

Abstract

अभिव्यक्ति की आजादी।

अभिव्यक्ति की आजादी।

1 min
506

भारत में अंग्रेजी पत्रकारिता,

शुरू हुई बंगाल गजेट से,

जिसके संस्थापक थे

वारेन आगस्टस हिक्की,

ये अखबार था,


भारतीय उपमहाद्वीप,

और एशिया में सबसे पहला,

छपता था कलकत्ता से।


ये रखता था व्यगंतामक

दृष्टि कोण,

करता था वाईसराय

हेंस्टिगज की कड़ी आलोचना,

उजागर करता था,

वाइसराय की पत्नी का भ्रष्टाचार,

काफी प्रसिद्ध था सैनिकों में।


इस बजह से,

हिक्की को हुई जेल,

परंतु निकालता रहा अखबार,

तब भी।


तब से अब तक,

बहुत बदला

पत्रकारिता का दृश्य,

टेलिविज़न आया,

फिर इंटरनेट आया,

और लाइव समाचार का,

शुरू हुआ प्रचलन।


पत्रकार घटना स्थल से,

लगे करने सीधा प्रसारण,

चित्र भी दिखने लगे,

साथ साथ,

और समाचार हो गया रोचक,

बल्कि बना मनोरंजक।


इस तरह चलने लगा,

दिन रात,

हर इंसान समाचारों से

जुड़ने लगा,

हर समय।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract