" अभिनंदन है सबका इस नए साल में "
" अभिनंदन है सबका इस नए साल में "
मेरा है अभिनन्दन सबको आने वाले वर्षो में !
खिलते रहें प्रसन्नता के फूल आपके आंगन में !!
आप करें स्वागत मिल -जुलकरनए आगंतुक को !
आने वाला वर्ष सदा खुशहाल करे वो जीवन को !!
सोच हमारी अच्छी हो तोअच्छे दिन फिर आयेंगे !
हर बाधा को पदतल रख के जीवन को चमकायेंगे !!
लें सौगंध काम करने का सुन्दर सा इतिहास बनायें !
प्रेम मधुरतासत्य के पथ परज्योति पुंजको हम लहराएँ !!
