अभिमान
अभिमान
अभिमान मुझे मेरे भारत के वीर जवानों पर,
आजादी के लिए जिन्होंने बलिदान दिया,
अभिमान मुझे उस माँ पर जिसने,
उन वीर सपूतों को जन्म दिया,
अभिमान मुझे उस पर जिसने,
अपना सब कुछ भारत पर न्यौछावर दिया
अभिमान मुझे वीर शहीद भगत सिहं पर,
बचपन जिन्होंने आजादी के लिए त्याग दिया,
अभिमान मुझे मेरे भारत पर,
जिसने विश्व को भाईचारे का पैगाम दिया....
