STORYMIRROR

Vivek Gulati

Inspirational

4  

Vivek Gulati

Inspirational

अभी

अभी

1 min
394


जो बीत गया वो साथ नहीं,

क्या आने वाला है, उसका आभास नहीं।

पास ' अभी ' है, जी लो जी भर के,

हर पल है आपका, अरमान पूरे करो दिल के।

ज़िन्दगी जीना आपके हाथ में है,

कल के चक्कर में "अभी" गंवाना बेकार है।

सुस्ती दिखती है ' कल ' की बातों में,

उमंग और ताज़गी है ' अभी ' में।

छूट ना जाए कोई सिरा, गर छोड़ दिया ' कल ' पर ,

गुज़र जाए ना ' कल ', यही अफसोस कर।

' अभी ' निपटाया तो बचेंगे ' कल ' के कुछ पल,

आज भी जी लिया और पास रक्खा ' कल ' !    



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational