STORYMIRROR

RAJESH KUMAR

Inspirational

4  

RAJESH KUMAR

Inspirational

अभाव प्रभाव

अभाव प्रभाव

1 min
357



अभाव, प्रभावों में 

होती है,परख

इंसानियत की 

अच्छे इंसान की 


अभाव में ,,,,,

ध्यान नहीं देता,कोई

सिखाता बहुत है,मगर

कड़वा सच यही,अगर


प्रभाव में इंसान,,,

पता चलता है,औकात

अभावग्रस्त देखते हैं, या

करते नजरअंदाज, अगर


कमाल ये भी है,,

गुजरता हर कोई है 

संभलता कोई-कोई है 

तभी तो होती ,परख


जब हो अभाव,,,,

सोचो प्रभावशाली, बनने की

जो हो प्रभावशाली ,अगर

ग्रस्त जो अभावों से, सोचो


रहे इंसानियत जिंदा,,

इसका बार-बार सोचो

आज नहीं तो,,,

कल के बारे में सोचो


अभाव के प्रभावों 

प्रभावों के अभाव

होती परख इंसान की

उसके धर्म ईमान की।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational