Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

मिली साहा

Abstract

4.7  

मिली साहा

Abstract

अब तक की सबसे खूबसूरत जगह

अब तक की सबसे खूबसूरत जगह

2 mins
577


अब तक की सबसे खूबसूरत जगह में एक जगह है नेपाल,

ऊँची-ऊँची पर्वत श्रृंखलाएं यहाँ, जो ताल से मिलाती ताल,

करीब से कुदरत को जानने पहचानने का मौका मिले यहाँ,

ऐसी खूबसूरती के दर्शन करने ये दिल आना चाहे हर साल।


हिमालय की गोद में अवस्थित, वो हिमालय राज कहलाता,

विश्व की सबसे ऊँची चोटी एवरेस्ट है जिसका सागरमाथा,

पहाड़ों के पालने में रचे बसे देश, नेपाल का इतिहास ऐसा,

रंगीन सभ्यता जिसकी दुनिया के छत के नाम जाना जाता।


एक ऐसा देश जो हमें, प्रकृति की गोद का एहसास कराता,

जहाँ प्रकृति के कण कण में दिखे शांति और सुख की छटा,

पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्र शोभा यहांँ की, बुद्ध का ये जन्मस्थान,

दिखाई देती जहाँ चहुँ ओर विभिन्नता में एकता की सुंदरता।


संसार की सबसे ऊँची आठ पर्वत श्रृंखलाएँ विराजित यहाँ,

सजी धजी हरियाली, नदियाँ, झरने बाँधती खूबसूरत समां,

हरे-भरे जंगल और मन को मोहती फ़िजाएंँ किसे न लुभाए,

हसीन अद्भुत नज़ारे, कुदरत भी हर शय पर मेहरबान यहाँ।


दिल हो जाता तरोताजा, कर कुदरती खूबसूरती का दीदार,

बाग-बाग हो जाए तबीयत, है मौसम यहाँ इतना खुशगवार,

झीलों का शहर ये, अठखेलियाँ करती पर्वत श्रृंखलाएँ यहाँ,

श्रद्धा से भर देता मन पशुपतिनाथ का भव्य मंदिर का द्वार।


प्रकृति की गोद में बसे शहर, मानों कुदरत की है चित्रकारी,

झीलों के लहराते जल में पर्वतों की छाया, लगे है मनोहारी,

सूर्योदय की स्वर्ण किरणें जब बिखरती पर्वतों के शिखर पे,

मानो मुस्कुराकर वो कर रहीं हो पर्वतों का, श्रृंगार सुनहरी।


यहाँ की वेशभूषा, गीत नृत्य, पकवान और नेपाली अंदाज,

मनभावन प्राकृतिक सुंदरता और माथे पर पर्वतों का ताज,

निरंतर खींचे अपनी ओर समा जाने को प्रकृति की गोद में,

प्रकृति के कण-कण में छुपा हुआ है यहाँ, सुंदरता का राज।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract