आज़ाद हिंदुस्तान
आज़ाद हिंदुस्तान
आज़ाद हुआ हमारा हिंदुस्तान,
हमारे वीर सपूतों की मेहनत से,
हमें मिली यह आज़ादी सिर्फ वीरों की रहमत से,
आज़ादी को ही भगत सिंह ने अपनी दुल्हन माना,
भारत माता को यह आज़ादी देने का निर्णय था ठाना,
स्वंतत्रता मिली क्योंकि वीरों ने दिया बलिदान
भारत भूमि को मिले गाँधी, भगत सिंह, सुखदेव जैसे सपूत महान,
उन्हीं की मेहनत से आज मिला है हमें हमारा आज़ाद हिंदुस्तान,
जिसकी हर सुबह है निराली,
पंछी गीत गाते जहां डाली डाली,
वीरों की मेहनत से आज़ादी की सुबह हम ले पाते हैं सांस,
आने वाली पीढ़ी भी करे वीरों का सम्मान यही है एक विश्वास,
अब तो विश्व में चमकता है हमारा भारत देश महान,
हमारा प्यारा हमारा आज़ाद हिंदुस्तान।