STORYMIRROR

PRAMOD KUMAR CHAUHAN

Abstract Others

4  

PRAMOD KUMAR CHAUHAN

Abstract Others

आत्मा

आत्मा

1 min
251



आत्मा 

नश्वर शरीर को त्याग कर 

पक्षी की तरह उड़ गई 

अब बिना हलचल बाला 

शरीर मात्र बचा है

जिसे कुछ पल तक 

सब लोग अपना सगा 

संबंधी बता रहे थे 

अब सब उससे दूर जा रहे हैं 

उसका शरीर अब अस्पृश्य है 

उसकी आत्मा अदृश्य है।  

 

बचा है 

उसके द्वारा एकत्रित धन 

जिसके लिए परिवार में 

बंटवारे को लेकर हो रहा झगड़ा 

अब किसी को इस शरीर से 

स्नेह लगाव सम्मान नहीं है 

सबको अपने-अपने हि

स्से का इंतजार है 

पर कोई नहीं कर रहा बटवारा 

उसके सत्कर्म समर्पण कर्तव्यनिष्ठा 

ईमानदारी व जीवंत कमाए हुए व्यवहार का 

पर आत्मा इस शरीर को त्याग कर 

किसी और में जा चुकी है 

पर अन्य की आत्माएं 

हिस्से के लिए लड़ रही हैं 

अपनों का अपनों पर ही वार कर रही है 

हिस्से में ज्यादा से ज्यादा लेने का 

और मिलने का प्रतिकार कर रही है।  


और मिलने का प्रतिकार कर रही है।  

और मिलने का प्रतिकार कर रही है।  





Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract