हाइकु
हाइकु
1 min
359
|१|
कुर्सी की माया ~
नेता को खूब भाया
सबकी छाया
|२|
कुर्सी है सेवा ~
करो तो मिले मेवा
झूठ से तौबा
|३|
नेता की कुर्सी ~
है हालांकि ये स्वार्थी
जीत में खुशी
|४|
सत्ता का खेल ~
अपनों का न मेल
फ्री का है पेल
|५|
नेता के ठाठ ~
जन की बिछी खाट
बंधी है गांठ
|६|
देश को बेच ~
धन लोगों का खैच
खेलते मैच
|७|
कुर्सी का मोह ~
भ्रष्टाचार का खेल
निकाले तेल
|८|
जनता करे ~
लोकतंत्र में वोट
नेता ले मजे
