अदृश्य जीव
अदृश्य जीव
एक अदृश्य जीव
कोविड-19 ने सबको
कैद कर दिया।
इसने अपने आतंक से
दुनिया को हिला दिया
अपनी ताकत का
घमंडी इन्सान को
अहसास करा दिया।
इन्सान की हँसी व खुशी को
डर में बदल दिया
दिमाग को क़ैद कर
इन्सानों के बीच भय व शंका
पैदा कर दिया।
ताक़तवर देशों को हिला
हमारी बुद्धि, ज्ञान, वैज्ञानिक सोच
समझ को चेतावनी दे
अपनी अदृश्य शक्ति से
दुनिया को दहला दिया।
बहुतों का वजूद मिटा
सभी को एकांत में रहने को
मजबूर कर दिया।
इसने बता दिया अभी भी
संभल जाओ और अदृश्य शक्ति से
ज्यादा ताकतवर न बनो
जियो और जीने दो के
नियम को याद दिला दिया।
एक अदृश्य शक्ति ने सबको डरा दिया।
एक अदृश्य शक्ति ने सबको डरा दिया।