STORYMIRROR

PRAMOD KUMAR CHAUHAN

Inspirational

4.0  

PRAMOD KUMAR CHAUHAN

Inspirational

अदृश्य जीव

अदृश्य जीव

1 min
72


एक अदृश्य जीव

कोविड-19 ने सबको

कैद कर दिया।


इसने अपने आतंक से

दुनिया को हिला दिया

अपनी ताकत का

घमंडी इन्सान को

अहसास करा दिया।


इन्सान की हँसी व खुशी को 

डर में बदल दिया 

दिमाग को क़ैद कर 

इन्सानों के बीच भय व शंका 

पैदा कर दिया।


ताक़तवर देशों को हिला

हमारी बुद्धि, ज्ञान, वैज्ञानिक सोच 

समझ को चेतावनी दे 

अपनी अदृश्य शक्ति से 

दुनिया को दहला दिया।


बहुतों का वजूद मिटा

सभी को एकांत में रहने को

मजबूर कर दिया।


इसने बता दिया अभी भी 

संभल जाओ और अदृश्य शक्ति से

ज्यादा ताकतवर न बनो 

जियो और जीने दो के 

नियम को याद दिला दिया।


एक अदृश्य शक्ति ने सबको डरा दिया।

एक अदृश्य शक्ति ने सबको डरा दिया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational