आशा
आशा
जिंदगी के
इस
अकेले
अनजाने रास्ते पर
छोटे-छोटे
कदम बढ़ाते,
आगे बढ़ते जाओ।
कांटे मिलेंगे बार- बार
स्वीकार करो
इस आशा से,
कभी न कभी तो
फूल भी मिलेंगे।
मत सोचो
क्या पाया
क्या खोया
क्योंकि यह
परे है
अधिकार क्षेत्र से।
सत्य है
तो केवल
कर्म और आशा।
