पहली बार
पहली बार
1 min
155
पहली बार
कोई
जिंदगी में आया है
दिल में बैठ
कोई गीत
गुनगुनाया है।
पतझड़ में
वसंत सा
गर्मी में
बारिश सा
कोई आया है।
लगा रहा हो
दौड़े जैसे
कोई बच्चा
मन में।