आओ शिक्षा की ज्योति जलाए
आओ शिक्षा की ज्योति जलाए
आओ शिक्षा की ज्योति जलाए
भारत को साक्षर बनाए
घर-घर शिक्षा की पहुँच हो
ऐसा एक हमारा देश हो
शिक्षा की ज्योति
से अंधकार भाग जाएगा
फिर ना कोई निरक्षर रह पाएगा
निरक्षरता ही सारी समस्याओं की जड़ है
इस जड़ को आओ मिलकर मिटाए
आओ शिक्षा की ज्योति जलाए।
