आओ घमंड भाव का त्याग करें
आओ घमंड भाव का त्याग करें
सुख कि अनुभूति को बढ़ता है घमंड का त्याग,
दुःख को मुक्त कराता है घमंड का त्याग।
जीवन को निर्मल बनाता है घमंड का त्याग।
ज़हान में सुंदर नजारा फैलाता है घमंड का त्याग ।
नई उमंग - नई तरंग, नया उत्साह लिए ,
नये रंगों से रिश्तों को संवारने - सजाने के लिए,
इस प्यारे से गुलिस्तां को ,
गुलजार बनाने के लिए ,
करें हम सब इस झूठे घमंड का त्याग।
रिश्तों में मिठास हो ,
दीपक में उजास हो ,
हर चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान हो,
हमारा यह प्रयास हो,
सब में घमंड भाव का त्याग हो।
