आंगन
आंगन
घर का प्रवेश द्वार
है आँगन
बड़े बूढ़ो के आराम
का स्थान है आँगन
घर की स्त्रीयों के
लिए मेल मिलाप
का स्थान है आँगन
पशु पक्षियो के लिए
बसेरा है आँगन
खुशियो की शहनाई
बजती है आँगन में
और गम के समय भी
लोग जुडते है आँगन में
हमारे दिन का
आधा समय
बीतता है आँगन में
आँगन है
घर की जान
आँगन है
घर की शान
बिन आँगन के
घर है बेजान
जब से घर की
जगह फ्लैट आया है
उसने घर से
आँगन को बाहर भगाया है।