STORYMIRROR

Dr pratap Mohan "bhartiya "

Inspirational

4  

Dr pratap Mohan "bhartiya "

Inspirational

आंगन

आंगन

1 min
226

घर का प्रवेश द्वार

है आँगन

बड़े बूढ़ो के आराम

का स्थान है आँगन

घर की स्त्रीयों के

लिए मेल मिलाप

का स्थान है आँगन


पशु पक्षियो के लिए

बसेरा है आँगन

खुशियो की शहनाई

बजती है आँगन में

और गम के समय भी

लोग जुडते है आँगन में

हमारे दिन का

आधा समय

बीतता है आँगन में


आँगन है

घर की जान

आँगन है

घर की शान

बिन आँगन के


घर है बेजान

जब से घर की

जगह फ्लैट आया है

उसने घर से 

आँगन को बाहर भगाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational