खुद की खोज
खुद की खोज
दुनिया दारी के चक्कर में
हमने खुद को भुलाया है।
हम कौन हैं ये आज
तक कोई समझ नहीं पाया है।
*******
सारे जमाने की
खबर हमें होती है।
पर हम कौन है?
यह जानने की कोशिश
हमसे नही होती है।
*******
सबसे पहिले आप खुद
पर दे ध्यान ।
जब आप स्वास्थ्य रहेंगे
तो ही सब पर दे पायेंगे ध्यान।
******
जिसने खुद को समझा है
उसने खुदा को पाया है।
बाकी ने तो अपना जीवन
व्यर्थ में गावायां है।
*******
में कौन हूं?
दुनिया में क्यों आया हूं?
इन प्रश्नों को
जिसने हल किया है।
वास्तव में जिंदगी जीने
का मजा उसने लिया है।
******
भले करें चिंता जमाने की
परन्तु खुद का भी ध्यान रखें।
सबके साथ चलते रहें
पर खुद का भी ध्यान रखें ।