STORYMIRROR

Dr pratap Mohan "bhartiya "

Others

4  

Dr pratap Mohan "bhartiya "

Others

अहसास तेरा

अहसास तेरा

1 min
7


दूर होकर भी जो 

तुम्हारे पास होने का

कराता है आभास

वही कहलाता हैं अहसास।

     *******

जब भी मुझे तुम्हारे पास

होने का एहसास होता है

वह पल मेरे लिए

बहुत खास होता है।

   *******

अहसास से हमें 

मानसिक बल मिलता है।

उसी के आशा से

सुनहरा कल मिलता है ।

   *******

अहसास खत्म होने से

रिश्ता खत्म हो जाता है 

क्योंकि बंधन रिश्तों का नहीं

बल्कि अहसास का होता है।

   *******

दूर रहकर भी तेरा 

अहसास होता है।

तू सामने नही पर हर

ख्वाब में साथ होता है।

   *******

अहसास आशा 

उम्मीद जगाये रखता है।

दूर होकर भी प्रियतम को

पास बनाए रखता है।

    *******

जीने के लिये जैसे

जरूरी है सांस।

वैसे ही जरूरी है

हर वक्त तेरा अहसास।

     


Rate this content
Log in