आँसू
आँसू
औरत का
सबसे बड़ा
शस्त्र -आँसू।
जब चाहो
आजमा कर
देख लो ।
99 प्रतिशत
मकसद में
कामयाबी ।
इमोशनली
बंलैकमैल
करना आसां।
आराम करने का
आसान तरीका
बहा दो आँसू ।
पर....
सच्चाई कुछ और
है आँसू की ।
खुशी या गम
आ जाते आँसू
अपने आप ।
बिछुड़े तो
मिले तो
टपकें आँसू।
न छुपा पाएँ
न रोक पाएँ
जब बहें आँसू।
प्यार /इकरार
अविरल बहें
बस आँसू।
जुबाँ रूके
दम घुटे
निकलें आँसू।
जहाँ बस
न चले
चलें आँसू।
सच्चा साथी
मन हल्का करें
बहाकर आँसू।
