STORYMIRROR

Jyoti deepak Suryawanshi

Drama

3  

Jyoti deepak Suryawanshi

Drama

आलिंगन

आलिंगन

1 min
335

एक आलिंगन माँ तुझे

तुने इतना मुझे प्यार दिया।

एक आलिंगन पिता को,

जिन्होंने जीवन दिया।


एक आलिंगन भाई और बहन

जिन्होंने जिंदगी में दुलार दिया

एक आलिंगन मेरे प्यारे दोस्तों को

जिसकी वजह से बचपन खिला।


आलिंगन मिठी भाषा प्रेम की

मन को गदगद करती है।

सब सुख सब दुःख आलिंगन में

अंदाज देकर जाते हैं।


कभी खुद को तो कभी

अपने के आंखों में आंसू लाते हैं।

एक आलिंगन हजारों दर्द मिटाता है

और हजारों सुख दे जाता है।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Jyoti deepak Suryawanshi

Similar hindi poem from Drama