STORYMIRROR

Minati Rath

Inspirational

3  

Minati Rath

Inspirational

आज ही कर ले

आज ही कर ले

1 min
230

दिन और रात को साथ में लेकर

समय का पहिया चलता जाए

हर लम्हें को पीछे छोड़कर

जीवन की नैया बढ़ती जाए ।


गुज़रे हुए कल की तरह

यह आज भी गुज़र जाएगा

इस रात के बाद दिन आएगा

फिर दिन भी तो ढल जाएगा ।


जो करना है तू आज ही कर ले

कल न तेरे पास आएगा

हर लम्हा यूं गुज़र जाएगा

पर तू सोचता ही रह जाएगा ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational