STORYMIRROR

Gazala Tabassum

Abstract

4  

Gazala Tabassum

Abstract

आदमी

आदमी

1 min
242


एक दूजे से हैं जलते आदमी

आदमी के पर कतरते आदमी


हर घड़ी खुद में हैं उलझे आदमी

अब नहीं दिखते हैं हंसते आदमी


अब किसी की भी ख़ुदा सुनता नहीं 

फिर भला किसको पुकारे आदमी


अब तो बस चालाकियां चलती यहां

जीत जाते हैं सयाने आदमी


एक थी उम्मीद वो भी अब नहीं

फिर जिए किसके सहारे आदमी


रब ने ही सबको बनाया है यहां

हों वो उजले या कि काले आदमी


कोई भी ताबीर की सूरत नहीं

किस बिना पर ख़्वाब पाले आदमी


लाशों का व्यापार भी करने लगे

हो गए कितने ये ओछे आदमी


एक भूखी मौज सबको ले गई

थे समंदर के किनारे आदमी


हादसों का क्या पता हो जाये कब

हर जगह बेमौत मरते आदमी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract