आ गई सर्दी
आ गई सर्दी
"लगता हैं सर्दी आ गई आज"
सुबह - सुबह मां के हाथ की
चाय की प्याली आ गई आज"
"निकालो जल्दी - जल्दी
स्वाटर क्योंकि ये सर्दी
कंपकंपाने आ गई आज"
"कुछ न दिखे साफ सर्दी
धुंध फैलाने आ गई आज"
"आइसक्रीम को करो टाटा
क्योंकि सूप से प्यास बुझाने
आ गई आज"