फिल्म-चोरी चोरी धुन-आते आते आ
फिल्म-चोरी चोरी धुन-आते आते आ
तुम जो आते जिन्दगी में मेरे
खो जाती प्रीत में मैं तेरे
सपनों के पंख लगाकर
उड़ जाती तेरा साथ पाकर
अब तो सांसों की चाहत तुम्हीं हो
दिल की आवाज हो, भाल के ताज हो
सुन लो जी सनम
तुम मेरे साज हो
जी ना पाएंगे तुम बिन ये सच है सनम
क्यूँ निष्ठुर बने दिल की माने नहीं
प्रीत के मेरे धुन
क्यों तू साधे नहीं
आ भी जाओ ये धड़कन पुकारे सनम

