STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Comedy

4  

AVINASH KUMAR

Comedy

आ बैल तू मुझे मार

आ बैल तू मुझे मार

1 min
1.7K

आज जब मैं गया बाजार 

पूछा क्या भाव दिया अनार 

शायद दुकानदार था बहरा

कानों पर सन्नाटे का पहरा


उसने मुझे देर तक घूरा

फिर एकाएक वह बोला

200 रुपये में लो पूरा

शायद था दो किलो अनार


भाव सुन मैं हो गया बीमार

बगल में बिक रहा जो अनार

दो सौ में था किलो चार

जल्दी में था पहले ही ले लिया


दो सौ में दो किलो अनार

मैने अपने मन में कहा

आ बैल तू मुझे मार

यही कह कर लें लिया अनार


घर पहुंचा तो देखा मैनें

उसमें भी थे सड़े चार

घर पर आए मेहमान बोले

इसे तुम ही खाओ अविनाश कुमार 


फिर से याद कहावत आई

आ बैल तू मुझे मार



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy