STORYMIRROR

Nitu Arora

Drama

3  

Nitu Arora

Drama

70 के बाद

70 के बाद

1 min
450

पढ़ाई नोकरी मकान शादी

बच्चे सारी उम्र गुज़र गयी

अब बुढ़ापे के इस दौर में

मुझे जी भर के जी लेने दो

मौत आने वाली हैं

अब ना कहना बुढ़ापे में शर्म कर लो


सारी उम्र दूसरों के लिए जिया हूँ

सबकी ख्वाहिशें पूरी की हैं

दिन रात मेहनत की हैं

मुझे मेरी चाहते पूरी करने दो

अब ना कहना बुढ़ापे में शर्म कर लो


प्रभु का नाम क्या जपना

उससे ऊपर मिलने जाना है

दांत गिर गए हैं बाल गिर गए हैं 

इससे पहले की मैं गिर जाउ ऊपर उठ जाऊं

मुझे मनमानी करने दो

अब ना कहना बुढ़ापे में शर्म कर लो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama