मानव जीवन बहुत अमूल्य
मानव जीवन बहुत अमूल्य
मानव जीवन बहुत अमूल्य
इसके मूल्य को हम जाने
पल पल अच्छा सोच कर-2
कुछ तो अच्छा कर डालें।
हर कोशिका में ऊर्जा संचित
कार्य करने की क्षमता होती
ऊर्जा कभी ना नष्ट होती
यह बस रूपांतरित होती।
सकारात्मक रूप देकर -2
कुछ तो अच्छा कर डालें।
मानव जीवन बहुत अमूल्य
इसके मूल्य को हम जानें
पल पल अच्छा सोचकर,
कुछ तो अच्छा कर ही डालें।
जो भी अपने जीवन में
सकारात्मक सोच रखता
कष्ट झेल कर भी वह तो
हौसलों को बुलंद रखता।
हौसलों की उड़ान से ही,
इतिहास अपना बना डालें।
मानव जीवन बहुत अमूल्य,
इसके मूल्य को हम जाने।
पल पल अच्छा सोच कर,
कुछ तो अच्छा कर डालें। ।
