STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Inspirational

4  

JAYANTA TOPADAR

Inspirational

जन्मदिन मुबारक...!!!

जन्मदिन मुबारक...!!!

1 min
326

३१ मार्च का

यह विशेष दिन,

विक्टर, मेरे भाई,

तुमको हो मुबारक !!!

तुम अपना जीवन संवारो --

हर एक पल

एक खास मक़सद से

जीओ --

बस इतना

यक़ीन करो कि

तुमसे तुम्हारा नसीब कोई

छीन नहीं सकता --

तुमको कोई

रोक नहीं सकता...!


ये बात तुम

हमेशा याद रखना

कि ये जीवन

एक यात्रापथ है

और तुमको भी

इस पथ पर

चलते जाना है...!!!

बस तुम अपना हिम्मत

न हारना, मेरे भाई !

इस जीवन की

यही कहानी है --

कभी पराजय को

सहना सीखना है,

और कभी

विजयी होने की

तैयारी करनी है...


तुम्हारा जन्म

एक खास मक़सद से

ज़रूर हुआ है, मेरे भाई !

अपने लक्ष्यपथ पर

नज़रें मिलाओ...

तुम्हें अपनी मंज़िल का

ठिकाना

ज़रूर मिलेगा...!!!

लोग क्या कहेंगे,

उस बात पर

गौर न फरमाकर

तुम स्वयं को

कितना पहचानते हो,

उस बात को समझने की

कोशिश करते रहो...

तुम्हारा जीवन सफल

होकर ही रहेगा...!!!

जन्मदिन मुबारक हो...!!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational