जन्मदिन मुबारक...!!!
जन्मदिन मुबारक...!!!
३१ मार्च का
यह विशेष दिन,
विक्टर, मेरे भाई,
तुमको हो मुबारक !!!
तुम अपना जीवन संवारो --
हर एक पल
एक खास मक़सद से
जीओ --
बस इतना
यक़ीन करो कि
तुमसे तुम्हारा नसीब कोई
छीन नहीं सकता --
तुमको कोई
रोक नहीं सकता...!
ये बात तुम
हमेशा याद रखना
कि ये जीवन
एक यात्रापथ है
और तुमको भी
इस पथ पर
चलते जाना है...!!!
बस तुम अपना हिम्मत
न हारना, मेरे भाई !
इस जीवन की
यही कहानी है --
कभी पराजय को
सहना सीखना है,
और कभी
विजयी होने की
तैयारी करनी है...
तुम्हारा जन्म
एक खास मक़सद से
ज़रूर हुआ है, मेरे भाई !
अपने लक्ष्यपथ पर
नज़रें मिलाओ...
तुम्हें अपनी मंज़िल का
ठिकाना
ज़रूर मिलेगा...!!!
लोग क्या कहेंगे,
उस बात पर
गौर न फरमाकर
तुम स्वयं को
कितना पहचानते हो,
उस बात को समझने की
कोशिश करते रहो...
तुम्हारा जीवन सफल
होकर ही रहेगा...!!!
जन्मदिन मुबारक हो...!!!
