ज़रूरी उपहार
ज़रूरी उपहार
"आपने तो कहा था कि आज मेरे जन्मदिन पर आप मेरे लिए सुंदर सी साड़ी लाओगे। पर ये क्या सुबह सुबह हेल्थ चेकअप वाले को बुला लिया। खामखा इतना खून निकाल ले गए मेरे शरीर से!"
रीमा ने नाराज़गी दिखाते हुए कहा तो प्रवीण बोला,
"मेरे बजट में या तो तुम्हारे लिए एक साड़ी आ सकती थी या फिर फूल हेल्थ चेकअप, तो मैंने अपनी बीवी के स्वस्थ जीवन के लिए ये ज़रूरी गिफ्ट चुना!"
"आप मुझसे इतना प्यार करते हो"
"इससे भी ज़्यादा, तुम्हारे लिए साड़ी भी है पर उतनी महंगी नहीं!"
रीमा साड़ी देख ख़ुश हो गई।

