STORYMIRROR

Rohit Verma

Drama

3  

Rohit Verma

Drama

ये गरीब गरीब क्यों होता है ?

ये गरीब गरीब क्यों होता है ?

1 min
865

गरीब आदमी क्यों अमीर नहीं हो पाता. ये सोचने और समझ वाली बात है. गरीब को अमीर बनाने के बारे में कोई नहीं सोचता हर कोई दूर भागने की कोशिश करता.

गरीब अपनी सोच से गरीब होता है क्योंकि बचपन से ही गरीब को उस गरीब वातावरण में रहना सिखाया.

गरीब को ये सोच कर चलना चाहिए कि गलती कहा से हो रही है.

गरीब की थाली एक दिन की सौ रुपए में चलती है. वहीं अमीर की थाली एक दिन की हजार रुपए की चलती है.

थोड़ा - सा अमीर हुए चार लोग मिलने आए जब कुछ न मिला तो हर कोई भागता हुआ नजर आया.

गरीब एक कपड़ा दस दिन चला देता है वहीं अमीर एक कपड़ा यूँ ही फेंक देता है.

एक -एक रूपए से लाख बनते.

दिमागी सोच में अमीरी होनी चाहिए जैसी भी ज़िन्दगी जी रहे अमीरों की तरह भी जी सकते है.

नौकरी करने वाला नौकर ही बन सकता है वह कभी अमीर नहीं बन सकता क्योंकि उसने उस जगह कदम रख दिया जहां से उड़ान नहीं भर सकते जिसने छोटा - मोटा व्यवसाय खोला उसने अपनी किस्मत का ताला खोला.

शादी के रिश्ते तभी अच्छे लगते है जब पेट और खुशी का जीवन जी रहे हो ना तो वो रिश्ते भी मजबूत नहीं होते.

अमीर तो वहीं जिसके साथ बैठ कर कोई छोटा महसूस न करे.


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama