वनवास का गरल
वनवास का गरल
“वनवास का गरल”
चलो भरें हुंकार कहें , हम जंगल के रहवासी हैं ।
काननसुत इस भूमि के,हम कहलाते वनवासी हैं ।
प्रकृति की गोदी में पलते,हम जीवन धन्य बनाते हैं ।
आदिकाल से हम संरक्षक, आदिवासी कहलाते है ।
यहाँ गर्भ में बेटी-बहनें , नहीं मिटाई जाती हैं ।
दौलत के लालच में बहुऐं ,नहीं जलाई जाती हैं ।
हम ही शबरीवंशज,जिसघर वो रघुनंदन आऐ थे ।
छुआछूत,सब भेद मिटाकर, झूठे फल भी खाऐ थे।
भूल गये आजादी के हित, इक विद्रोह हमारा था ।
शब्द भी मुंडा बिरसा का ,हमको प्राणों से प्यारा था ।
भूले अल्बर्ट एक्का अबतक,अपनी शान बढ़ाता है ।
देश पे न्योछावर हो कर के,परम वीर कहलाता है ।
धान्य विहीन भले रहते,पर स्वार्थ नहीं दिखलाते हम ।
मजहब के ठेकेदार बने , आतंक नहीं फैलाते हम ।
अधिकारों की जंग लड़ें, इस कारण शायद ज़िंदा हैं ।
हालत देख हमारी पावन, “उलगुलान” शर्मिंदा है ।
ये दौर नहीं है महुये का विज्ञान, धरे मँडराने का ।
ये दौर नहीं है जातिवाद के, दंशों से डर जाने का ।
जो छबि बनाई लोगों ने,वो छबि बदलना बाक़ी है ।
फिर “धरती-बाबा” के, पदचिन्हों पे चलना बाक़ी है ।
त्याग सकल दुष्कर्मों को,नवपीढ़ी का कल्याण करो ।
या समाज का दंश सहो,चुल्लु भर जल में डूब मरो ।
- ओजकवि विजय कुमार विद्रोही
उलगुलान - भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में एक विद्रोह
धरती बाबा – झारखंड के लोगों द्वारा बिरसा मुंडा को दिया गया नाम
महुआ – एक फल जिससे शराब बनाई जाती है
अल्बर्ट एक्का -परमवीरचक्र विजेता