STORYMIRROR

Avinash Agnihotri

Drama

2  

Avinash Agnihotri

Drama

उलटी गिनती

उलटी गिनती

1 min
162

पिछले तीन चार साल से देख रही थी, निखिल जब भी बाजार से नए साल का कैलेंडर लाते तो, लाते ही उस पर जनवरी से लेकर जून तक 6-1तक उलटी गिनती लिख दिया करते। मैं जब यह देखती तो सोच में पड़ जाती, की आखिर ये ऐसा क्यों करते है। फिर आज जब निखिल को वही सब करते देखा। तो अचंभित हो कैलेंडर पर यूँ जनवरी से लेकर जून तक उलटी गिनती लिखने का कारण पूछा। इस पर वो गंभीर स्वर में बोले मीनल तुम तो जानती ही हो कि हम मध्यम वर्गीय परिवारों की श्रेणी में आते है। इस लिये साल शुरू होते ही अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचत में डालता चलता हूँ। ताकि जब जुलाई में हमारे बच्चों के स्कूल खुले तो उनके एडमिशन आदि में रुपयों की कोई परेशानी न हो। और हाँ कैलेंडर पर लिखी ये उलटी गिनती मुझे हर बार ये याद दिलाती रहती है। कि जुलाई आने में अब कितने महीने शेष बचे है। निखिल की बात सुन मैंने अपने हंसमुख व चंचल पति के चेहरे में, आज एक गंभीर व जिम्मेदार पिता का रूप देखा।



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama