STORYMIRROR

Twinckle Adwani

Drama

3  

Twinckle Adwani

Drama

संतुष्टि

संतुष्टि

1 min
415


 आज विनोद बहुत खुश था उसका प्रमोशन हो गया और घर में पार्टी करना चाहता था इसमें विभिन्न तरह के पकवान बनाने की तैयारी थी मगर पिताजी का कहना था कि किसी आश्रम में आयोजन करो जहाँ भूखों का पेट भरे

मगर विनोद का कहना था अपना स्टेटस दिखाने के लिए हमेशा के आयोजन करते रहना चाहिए उसने बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जिसमें अत्यधिक व्यंजन बनाए गए और लोगों के जाने के बाद इतना ज्यादा खाना बचा की कई गरीब लोगों का पेट भर सकता था मगर अत्यधिक रात होने के कारण वह खाना भी व्यर्थ हो गया जिसका विनोद को भी मन ही मन दुख हो रहा था और सोचने लगा पिताजी सही कहते थे छप्पन भोग दिखावे के लिए नहीं किसी जरूरतमंद की पेट भरने के लिए होते तो ज्यादा अच्छा था ।

दिखावे के कारण उसने कई तरह के नुकसान की इसका मन ही मन उसे पछतावा हुआ था लगा काश किसी गरीब का पेट भरता, पैसा मैं किसी जरूरतमंद को देता अक्सर हम दिखावे में कुछ भी करते हैं लेकिन वास्तविक संतुष्टि खुशी तू किसी की मदद करने में मिलती है को दिखावे में नहीं

 


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama