सोनी गुप्ता

Inspirational

4.5  

सोनी गुप्ता

Inspirational

समय का महत्व

समय का महत्व

3 mins
293


वक्त ने बांध रखा है तुम संग दामन मेरा, घड़ी-घड़ी शोर मचाता ये घनघोर अंधेरा, 

समय को न रोक सकूँ मैं अपने हाथों से, वक्त की उलझनों संग बंधा साथ हमारा I


कई बार हम बहुत कुछ वक्त पर छोड़ देते हैं, वक्त रुकता कहाँ है भला चलता ही जाता है निरंतर और हम पीछे छूट जाते हैं I और वह आगे निकल जाता हैI इसी वक्त को पकड़ने की कोशिश में कई बार अपने हमसे रूठ जाते हैं या बिछड़ जाते हैं I

समय का महत्व जो लोग नहीं समझते उन्हें आने वाले जीवन में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है। समय हमारे लिए कभी नहीं रुकता I हमें समय के साथ चलना चाहिए इसी में समझदारी हैI 


 माला और अंकुर के इर्द-गिर्द घूमती हुई यह कहानी हमें वक्त को समझने के लिए सचेत करती है I


माला पढ़ने में होशियार थी , अपनी बीए की परीक्षा में अव्वल नंबर पर आई थी I उसने एक ही सपना देखा था कि एक बड़ी सी नौकरी करेगीI

अंकुर भी उसी की कक्षा में पढ़ता था, परंतु पढ़ने में इतना अच्छा नहीं थाI

माला और अंकुर की अच्छी दोस्ती थी I माला अंकुर को समझाती रहती थी कि तुम अपना काम समय पर किया करो , मेहनत करोगे तो आगे बढ़ सकते हो I लेकिन अंकुर उसकी बात को हमेशा डाल दिया करता था I


 अंकुर के परिवार की दशा अच्छी नहीं थी I उसका परिवार चाहता था वह अच्छी नौकरी करके अपने परिवार को संभाले ,परंतु उसे समय की कोई कद्र नहीं थी I माला ने उसे कई बार समझाया लेकिन उसका कोई असर ना हुआ ,एक बार माला और अंकुर को एक अच्छी कंपनी से नौकरी का प्रस्ताव मिला I समय दिया गया ठीक 9:00 बजे कंपनी में आकर मिलना है I माला बहुत खुश थी उसने 1 दिन पहले से ही तैयारी कर रखी थीI परंतु अंकुर पहले की तरह थोड़ा ना लापरवाह अगले दिन माला 9:00 बजे से पहले ही कंपनी पहुंच जाती है I परंतु अंकुर अभी तक नहीं पहुंचा थाI माला का इंटरव्यू होता है ,और माला सेलेक्ट हो जाती हैI अंकुर 9:30 पर पहुंचता है बहुत देर हो चुकी थीI 

अंकुर को बहुत दुख होता है ,कि उसने ना कभी अपने परिवार की बात सुनी ना ही माला की I वह बहुत पछताता है और अपना मुंह लटका कर घर वापस आ जाता हैI परिवार वालों को जब पता चलता है अंकुर को नौकरी नहीं मिली वह बहुत दुखी होते हैंI माला अंकुर से मिलती है, उसे फिर वही समझती है ,कि हमें समय की कद्र करनी चाहिए I अंकुर माला से माफी मांगता है I और कहता है मैं आगे से हमेशा समय की कद्र करूंगाI मैं तुम्हारी बात को भली प्रकार समझ गया हूँI


जिस तरह अंकुर के साथ हुआ जीवन में किसी के साथ ऐसी घटना ना घटे I इसके लिए हमें सचेत होना चाहिए और समय के महत्व को समझना चाहिएI समय किसी के लिए नहीं रुकता, समय निरंतर आगे बढ़ता रहता हैI जिस तरह माला ने समय को महत्व दियाI उसी तरह हमें भी समय के महत्व को समझना चाहिए ,और दूसरों को भी समझाना चाहिएI आशा है अंकुर की तरह हम भी समझेंगे कि समय का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैI



Rate this content
Log in

Similar hindi story from Inspirational