STORYMIRROR

Tejeshwar Pandey

Abstract

5.0  

Tejeshwar Pandey

Abstract

समझदारी ही सुरक्षा है !

समझदारी ही सुरक्षा है !

1 min
1.1K


कंप्यूटर पर रेसिंग गेम खेल रहा था ससुरा सोच बोहोत धुल ~ मिटटी उड़ रही है और इस सड़क पर इतनी तेज अपनी गाड़ी हाके ही जा रहा हूँ तो सुरक्षा तो सोचा ही नहीं तो चलिए ठीक है अपनी सुरक्षा के लिए हमने हेलमेट पहन लिया और सुरक्षित हो गये और अब ससुरा पुलिस भी नहीं पकड़े क्यूंकि हमारी गाड़ी के कगज~ पत्री सब कुछ है और अब हेलमेट भी है तो चिंता की कोई बात ही नहीं धूम मचाले धूम धूम ♪ ♪ वो कहते है न की समझदारी भरी सलामती ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा है हँसते रहो मस्त रहो खुश रहो और हमेशा खुशियाँ बांटते रहो..!!

( नॉट : कभी भी दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेंट के न निकले इसीमे आप की समझदारी है..हेलमेट पहनो सुरक्षित रहो )


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract