शहीद की पत्नी
शहीद की पत्नी
सुनैना आज फिर अपने अतीत की यादों में खोई हुई थी, अपने पति के कपड़ों को सीने से लगाकर रो रही थी।
उसका पति आर्मी ऑफिसर था जो एक आतंकवादी हमले में शहीद हो गया था।
इस बात को बीते आज 25 साल हो गए, सुनैना आज भी उनका इंतजार करती थी।
आज अपने बेटे को सेना की वर्दी में देख 25 साल पुरानी यादें फिर से ताजा हो गई।
और उसकी आंखों से आंसू गिरने लगे, उसके मुंह से एक बार फिर यही निकला, इन सूनी आंखों को आज भी है आपका इंतजार।
