रहस्य
रहस्य
"तो चलिए स्वागत करते है हमारे कोचिंग इंस्टिट्यूट की होनहार छात्रा वर्तिका गोयल का .......
जो इस साल सिविल सर्विसेज पे सर्वोत्तम स्थान हासिल कर आईएएस की सीट अपने नाम की है ,, और साथ मे हमारे कोचिंग इंस्टीट्यूट का भी नाम बढ़ाया है।"
चारो तरफ से तालियों की गूंज के साथ वर्तिका सेमीनार हाल मे दाखिल होती है ! हाथ जोड़कर कर सभी को प्रणाम करते हुए जाकर मंच पे अपनी सीट पे बैठ जाती है
"तो चलिए आज का प्रोग्राम शुरु करते है" कोचिंग के संचालक महोदय ने कहा ।
"आप सभी स्टूडेंट किसी भी तरह का सवाल सवाल पूछना है तो आप सब वर्तिका जी से पूछ सकते है"
एक के बाद एक प्रश्नों की शुरुआत हो चुकी थी किसी को स्टडी प्लान के बारे मे पूछना होता तो किसी को सही स्ट्रेडीजी के बारे मे ।
वर्तिका ने सभी सवालो को ध्यान से सुनते हुए सभी का मार्गदर्शन किया ।
किस तरह से सही तरीके से नोट्स तैयार करने है और कैसे उन्हे अच्छे से तैयार करना है ! सब कुछ बारीकी से बताया और साथ मे खुद के बनाये हुए नोट्स भी दिखाए ।
जब सभी सवालों का क्रम ख़तम हो गया तो सेमीनार के बीच मे से एक लड़की खड़ी हुई और उसने पूछा
"मैम आप एक स्टूडेंट के साथ साथ एक मदर भी है आपका एक परिवार भी है और परिवारिक जिम्मेदारिया भी ,,,,,,,
और जब एक बहु किसी की तैयारी करती है तो उसे और भी कई ऐसे सवालों से गुजरना पड़ता है जिनके जवाब किसी किताब मे नही मिलते ! तो आपने उन सवालों और उस समय को कैसे मैनेज किया ?"
वर्तिका उन सवाल को सुन दो मिनट तक चुप रही और फिर बोलना शुरु किया ।
"एक सबसे अहम और एक रहस्य बताती हू जो आप सभी के बहुत काम आएगा एक ऐसी रहस्य की चाबी जो आप सब अपने पास रख सकते हैं
और वो रहस्य है "बहरे हो जाने का रहस्य " हमे चार समाज मे ऐसे लोग जरूर मिलते हैं जो हमे आगे बढ़ने मे हौसला हो शायद न बढ़ाए हा हमारा मनोबल जरूर गिराते हैं,तो हमे ऐसे लोगो से बचने के लिए बस बहरे हो जाने का रहस्य अपनाना होता है ।"
और इसी के साथ वर्तिका के लिए पूरे हाल तालियो से गूंज उठा ।
